ओके::फ्लैग-देवदांड़ के दामा गांव में घटी घटना
-पति के पानी नहीं ला कर दिया तो पत्नी ने क्र ोध में आकर खाया जहर-पति ने सदर अस्पताल में भरती कराया-चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया -पुलिस कर रही मामले की जांचतस्वीर: 02 बहन की मौत के बाद शोकाकुल भाई, 03 अपनी बातों को रखते हुए रोते पति साथ में बच्चे नगर […]
-पति के पानी नहीं ला कर दिया तो पत्नी ने क्र ोध में आकर खाया जहर-पति ने सदर अस्पताल में भरती कराया-चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया -पुलिस कर रही मामले की जांचतस्वीर: 02 बहन की मौत के बाद शोकाकुल भाई, 03 अपनी बातों को रखते हुए रोते पति साथ में बच्चे नगर प्रतिनिधि, गोड्डा देवदांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दामा गांव में बुधवार की सुबह मामूली सी बात पर क्रोध में आ कर एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार महिला ने पति को पानी लाने के लिए कहा था. पति ने पानी लाने से इनकार कर दिया. इसी बात पर पत्नी क्रोध में आ गयी और जहर खा कर खुदकुशी कर ली. महिला का नाम अर्पना देवी (30 वर्ष) बताया जाता है. महिला के जहर खाने के समय घर में क ोई नहीं था. ग्रामीणों ने महिला के पति को सूचना दी. आनन-फानन में पति दीपक मंडल ने गंभीर अवस्था में पत्नी को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पति दीपक मंडल व परिजनों ने बताया कि पीने का पानी घर में नहीं पहंुचाया तो महिला ने क्र ोध में आकर जहर खा ली. दीपक ने बताया कि उसके दो बच्चे आलोक व विवेक हैं. अब बिन मां के इनकी परवरिश कैसे होगी. जानकारी मिलने पर महिला के ससुराल व मायका से लोग अस्पताल पहंुचे. अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहंुची और मामले की छानबीन में जुट गयी.———————-महिला के जहर खाने के बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. महिला ने विषपान किया था. मामले की जानकारी ली जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. -सुभाषचंद्र गगरई, प्रभारी थाना प्रभारी, देवदांड़.