ओके::क ीटनाशक दवा खाने से एक वर्ष का शिशु गंभीर
तस्वीर: 08 अस्पताल में मां की गोद में शिशुनगर प्रतिनिधि, गोड्डा शहर के लोहिया नगर के हरिजन टोला में एक वर्ष के शिशु करन कुमार ने गलती से कीटनाशक दवा खा लिया. थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों को जानकारी मिलने पर तुरंत घर में ही नमक पानी का घोल शिशु को […]
तस्वीर: 08 अस्पताल में मां की गोद में शिशुनगर प्रतिनिधि, गोड्डा शहर के लोहिया नगर के हरिजन टोला में एक वर्ष के शिशु करन कुमार ने गलती से कीटनाशक दवा खा लिया. थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों को जानकारी मिलने पर तुरंत घर में ही नमक पानी का घोल शिशु को पिला कर उल्टी करायी गयी. बाद में परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार दोपहर के समय घर में शिशु खेल रहा था. इस क्रम में घर में एक पुडि़या में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. शिशु की मां फोगनी देवी ने बताया कि बाजार से खुजली वाली कीटनाशक दवा खरीद कर लायी थी. शिशु ने गलती से खा लिया. फिलहाल चिकित्सकों की देख-रेख में शिशु का इलाज चल रहा है.