ओके::पंचायत प्रतिनिधियों को सुनाया गया प्रधानमंत्री का अभिभाषण
तस्वीर: 30 पीएम मोदी का अभिभाषण सुनते पंचायत प्रतिनिधिप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के सभागार में पंचायत दिवस के मौके पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद ने किया. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आये पंचायत प्रतिनिधियों को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रोजेक्टर के माध्यम से संदेश सुनाया गया. बीडीओ अमिताभ […]
तस्वीर: 30 पीएम मोदी का अभिभाषण सुनते पंचायत प्रतिनिधिप्रतिनिधि, बसंतरायप्रखंड के सभागार में पंचायत दिवस के मौके पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख नूर मोहम्मद ने किया. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आये पंचायत प्रतिनिधियों को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रोजेक्टर के माध्यम से संदेश सुनाया गया. बीडीओ अमिताभ भगत ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीएम का अभिभाषण पंचायत प्रतिनिधियों को सुनाया व दिखाया गया है. इस दौरान मुखिया शंभु मांझी, रोजीदा खातून, अमीना खातून, हुस्न आरा, बंदो देवी, पुरुषोत्तम झा, अमृता किस्कू, पंसस कै सर परवेज, प्र ाद तांती, गजाला परवीन, मेहरून निशां, परिणय कुमार प्रफुल्ल, उप प्रमुख चंदा देवी आदि उपस्थित थे.