ओके :: सेवानिवृत्त शिक्षक से मांग स्पष्टीकरण
सेवानिवृत्ति के बाद भी मध्याह्न भोजन योजना का प्रभार नहीं सौंपने का आरोप प्रतिनिधि, पथरगामाएसडीएम का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक जगजीवन मेहरा से बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन ने स्पष्टीकरण मांगा है. श्री सोरेन ने बताया कि श्री मेहरा द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना का […]
सेवानिवृत्ति के बाद भी मध्याह्न भोजन योजना का प्रभार नहीं सौंपने का आरोप प्रतिनिधि, पथरगामाएसडीएम का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक जगजीवन मेहरा से बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन ने स्पष्टीकरण मांगा है. श्री सोरेन ने बताया कि श्री मेहरा द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना का संपूर्ण प्रभार नहीं सौंपा है. विद्यालय का पासबुक, पंजी व अन्य अभिलेख भी अब तक विद्यालय में अप्राप्त है. इस कारण योजना से संबंधित कार्य का संपादन बंद है. उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए अविलंब समर्पित किये जाने का आदेश दिया है. वहीं तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षक द्वारा किसी भी राशि की निकासी पर रोक लगा दी गयी है.