ओके :: स्वास्थ्य समस्या पर आज करें सीधी बातें

तसवीर-38 सीएस डा. सीके शाही , 39 में रामजी भगत, 40 में डा. अनंत कुमार गोड्डा . प्रभात खबर कार्यालय, गोड्डा में शनिवार की सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक सिविल सर्जन, गोड्डा सदर अस्तपाल डॉ सीके शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके साथ स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ रामजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 12:05 AM

तसवीर-38 सीएस डा. सीके शाही , 39 में रामजी भगत, 40 में डा. अनंत कुमार गोड्डा . प्रभात खबर कार्यालय, गोड्डा में शनिवार की सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक सिविल सर्जन, गोड्डा सदर अस्तपाल डॉ सीके शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके साथ स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ रामजी भगत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत कुमार व जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला स्वास्थ्य मिशन प्रदीप कुमार सिन्हा रहेंगे. इस बीच स्वास्थ्य की किसी भी समस्याओं के समाधान को लेकर कार्यालय के मोबाइल फोन नंबर-9431368431 व डॉ रामजी भगत के नंबर -9431516074 व डॉ अनंत कुमार के संपर्क नंबर 9934566260 पर संपर्क कर सकते हैं. आमलोगों द्वारा पूछे गये प्रश्नों की जानकारी मुख्य अतिथि सीएस सीके साही देंगे.स्थानप्रभात खबर कार्यालय गोड्डा समय : 10:30 बजे अतिथिसिविल सर्जन डॉ सीके शाही, नोडल पदाधिकारी डॉ रामजी भगत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत कुमार

Next Article

Exit mobile version