-तीनों युवक माहटांड़ से फुटबॉल मैच देख कर छोटापुर गांव अपने घर लौट रहे थे-अस्पताल ले जाने के क्रम में लुखीराम सोरेन की हुई मौत तस्वीर: 05 घायल युवक इलाजरत साथ में परिजननगर प्रतिनिधि, गोड्डा संुदरपहाड़ी-पाकु ड़ मार्ग पर शनिवार को अज्ञात बोलेरो के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चटकम-कुटलू गांव के बीच तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात बोलेरो चालक ने साइकिल सवार को धक्का मार कर फरार हो गया. बोलेरो वाहन के ठोकर से 15 वर्षीय लुखीराम सोरेन की मौत हो गयी. जबकि युवक मुंशी मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं युवक सकल मुर्मू के हाथ में ज्यादा चोट आयी है. कैरासोल पंचायत अंतर्गत छोटापुर गांव के रहने वाले तीनों युवक माहटांड़ से फुटबॉल मैच देख कर छोटापुर गांव अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गये. वहीं दुर्घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल लुखीराम सोरेन व अन्य घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही लुखीराम सोरेन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल मुंशी मरांडी चिकित्सकों की देख-रेख में किया जा रहा है.
ओके::फ्लैग-संुदरपहाड़ी-पाकुड़ मार्ग में अज्ञात बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी ठोकर
-तीनों युवक माहटांड़ से फुटबॉल मैच देख कर छोटापुर गांव अपने घर लौट रहे थे-अस्पताल ले जाने के क्रम में लुखीराम सोरेन की हुई मौत तस्वीर: 05 घायल युवक इलाजरत साथ में परिजननगर प्रतिनिधि, गोड्डा संुदरपहाड़ी-पाकु ड़ मार्ग पर शनिवार को अज्ञात बोलेरो के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement