profilePicture

ओके::कदाचार मुक्त हुई मदरसा परीक्षा

तस्वीर: 07 परीक्षा देते परीक्षार्थीनगर प्रतिनिधि, गोड्डामदरसा की परीक्षा शनिवार को भी सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा को लेक र सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह ने बताया कि छठे दिन की परीक्षा के प्रथम पाली मंे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

तस्वीर: 07 परीक्षा देते परीक्षार्थीनगर प्रतिनिधि, गोड्डामदरसा की परीक्षा शनिवार को भी सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा को लेक र सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह ने बताया कि छठे दिन की परीक्षा के प्रथम पाली मंे 7457 में से 7151 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 306 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली की परीक्षा में 6074 में से 5818 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 256 परीक्षार्थी दूसरी पाली की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. शहर के पांच केंद्रों में बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, महिला महाविद्यालय, वीर कुंवर सिंह कॉलेज के अलावा जिले भर के 11 केंद्रों पर मदरसा की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई.

Next Article

Exit mobile version