profilePicture

ओके::संतों के सम्मेलन से ही समाज का कल्याण संभव: बाबा आशुतोष

तसवीर: 08 प्र्रवचन करते, 09 में मौजूद श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के सरौतिया गांव में शनिवार को संतमत सत्संग का समापन हुआ. सत्संग का आयोजन सरौतिया के ग्रामीणों द्वारा किया गया था. समापन के मौके पर कुप्पाघाट से आये बाबा आशुतोष ने कहा कि संतों का समाज सुखदायी होता है. संत हमेशा समाज के कल्याण का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

तसवीर: 08 प्र्रवचन करते, 09 में मौजूद श्रद्धालुप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के सरौतिया गांव में शनिवार को संतमत सत्संग का समापन हुआ. सत्संग का आयोजन सरौतिया के ग्रामीणों द्वारा किया गया था. समापन के मौके पर कुप्पाघाट से आये बाबा आशुतोष ने कहा कि संतों का समाज सुखदायी होता है. संत हमेशा समाज के कल्याण का कार्य ही करते हैं. चाहे किसी भी धर्म व भाषा के संत हो, सबका मत एक ही है. संतों के सम्मेलन से ही समाज का कल्याण संभव है. ईश्वर के स्वरूप को समझने की शक्ति संतों से ही प्राप्त होती है. कहा कि संतमत समाज सभी धर्मों का सम्मान व पालन करता है. कहा कि सत्संग से मन के विकार दूर होते हैं. कहा कि, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए तभी सभी का कल्याण संभव है. प्रवचन के दौरान कुप्पाघाट से सुमन, मुकेश, अमर बाबा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version