ओके::शिकायत पर मोरडीहा में जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच को पहुंचे बीडीओ
–कई अनियमितता उजागर–उच्चाधिकारी से करेंगे शिकायत प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को बीडीओ पंकज कुमार रवि ने प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. ग्रामीणों ने डीलर जगदीश साह पर तय मानक से कम अनाज देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत की थी […]
–कई अनियमितता उजागर–उच्चाधिकारी से करेंगे शिकायत प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को बीडीओ पंकज कुमार रवि ने प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के जन वितरण प्रणाली की दुकान की जांच की. ग्रामीणों ने डीलर जगदीश साह पर तय मानक से कम अनाज देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत की थी कि 35 किलो की जगह मात्र 30 किलो ही अनाज लाभुकों को बांटा जाता है. उस पर भी अनाज का वितरण भी अनियमित ही होता है. ग्रामीण जब डीलर से अनाज व केरोसिन की मांग करते हैं तो डीलर द्वारा लाभुकों के साथ बुरा बरताव भी किया जाता है. बीडीओ श्री रवि ने घंटों जांच-पड़ताल के बाद अनियमितता पकड़ी. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी को मामले से अवगत कराया जायेगा. वहीं दोषी डीलर पर कार्रवाई भी की जायेगी.