ओके ::: हत्यारोपित गिरफ्तार
बसंतराय . बसंतराय थाना अंतर्गत सुंदर नदी में चालीस बास्की की हत्या मामले के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुबोध कुमार यादव ने बताया कि चालीस बास्की की हत्या मामले के नामजद आरोपित बिट्टू सोरेन व तालामय मुर्मू को शुक्रवार की रात विशेष छापेमारी अभियान में राजाभीठा थाना की […]
बसंतराय . बसंतराय थाना अंतर्गत सुंदर नदी में चालीस बास्की की हत्या मामले के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुबोध कुमार यादव ने बताया कि चालीस बास्की की हत्या मामले के नामजद आरोपित बिट्टू सोरेन व तालामय मुर्मू को शुक्रवार की रात विशेष छापेमारी अभियान में राजाभीठा थाना की पुलिस की मदद से भलगोड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया. इनलोगों के खिलाफ बसंतराय थाना में कांड संख्या 12/15 दर्ज है. इसमें दोनों पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप है.