Advertisement
डीसी पर लगाया दुराग्रह से कार्रवाई करने का आरोप
रांची/गोड्डा : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने उपायुक्त गोड्डा पर दुराग्रह से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. श्री यादव ने मुख्य सचिव से मिल कर गोड्डा डीसी द्वारा की गयी कार्रवाई पर रोक लगाने और घटना की संताल परगना के आयुक्त और दुमका के पुलिस महानिरीक्षक से उच्च स्तरीय जांच कराने […]
रांची/गोड्डा : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने उपायुक्त गोड्डा पर दुराग्रह से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. श्री यादव ने मुख्य सचिव से मिल कर गोड्डा डीसी द्वारा की गयी कार्रवाई पर रोक लगाने और घटना की संताल परगना के आयुक्त और दुमका के पुलिस महानिरीक्षक से उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है.
प्रदीप यादव ने बताया कि गोड्डा ब्लॉक परिसर के कुछ विवादित जमीन पर स्थानीय आदिवासियों एवं अंचल प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच महीनों से विवाद चल रहा था. इसको ध्यान में रखते हुए अनुमंडलाधिकारी गोड्डा ने उक्त जमीन पर धारा-144 लागू किया था.
प्रशासन का मानना है कि 144 के बावजूद स्थानीय आदिवासी द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण का कार्य किया और स्थानीय थाना प्रभारी चुप बैठा रहा. इसकी शिकायत उपायुक्त गोड्डा ने डीआइजी दुमका से की. डीआइजी दुमका ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी गोड्डा को निलंबित कर दिया.
इसके बाद आदिवासियों में आक्रोश भड़का. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी के समर्थन में सड़क पर उतर कर जगह-जगह सड़क जाम किया. इसमें स्थानीय नेताओं के साथ पांडुबथान पंचायत के मुखिया सह गोड्डा के झाविमो नेता संजय सिंह भी शामिल थे. जब इसकी सूचना उपायुक्त गोड्डा को मिली तो वे उन्होंने कहा कि मुखिया को जेल भेज कर रहूंगा. इसको लेकर उपायुक्त ने पांडूबथान पंचायत की योजनाओं की जांच के लिए पांच दलों का गठन भी किया है.
बसंतराय : बसंतराय थाना अंतर्गत सुंदर नदी में चालीस बास्की की हत्या मामले के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुबोध कुमार यादव ने बताया कि चालीस बास्की की हत्या मामले के नामजद आरोपित बिट्टू सोरेन व तालामय मुमरू को शुक्रवार की रात विशेष छापेमारी अभियान में राजाभीठा थाना की पुलिस की मदद से भलगोड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया.
इनलोगों के खिलाफ बसंतराय थाना में कांड संख्या 12/15 दर्ज है. इसमें दोनों पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement