ओके::भूकं प के दहशत से महिला कोषांग में नहीं पहुंचे वादी

–एक-दो की सुनवाई के बाद कोषांग की बैठक स्थगिततस्वीर: 01 महिला कोषांग सदस्यों कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की नियमित बैठक रविवार को स्थगित कर दी गयी. दरअसल, नेपाल व बिहार, झारखंड सहित देश भर में भूकंप के दहशत के कारण कोषांग की बैठक में वादी की उपस्थिति नहीं के बराबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

–एक-दो की सुनवाई के बाद कोषांग की बैठक स्थगिततस्वीर: 01 महिला कोषांग सदस्यों कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की नियमित बैठक रविवार को स्थगित कर दी गयी. दरअसल, नेपाल व बिहार, झारखंड सहित देश भर में भूकंप के दहशत के कारण कोषांग की बैठक में वादी की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. सदस्यों ने बताया कि वैसे तो कोषांग की बैठक में कुल 34 वादों की सुनवाई की जानी थी. लेकिन कोषांग की बैठक में एक दो की उपस्थिति रहने पर उनकी बातों को सुनने के पश्चात कोषांग की बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक के दौरान कोषांग सदस्यों ने नेपाल में भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बैठक शुरू होने से पहले व बैठक स्थगित करने के बाद सदस्यों ने केवल भूकंप से हुई त्रासदी के बारे में चर्चा की. कोषांग की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांगकोषांग सदस्यों द्वारा महिला कोषांग अध्यक्ष व सचिव से कोषांग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. साथ ही कोषांग की बैठक के दौरान एक चौकीदार की ड्यूटी लगाने की भी मांग की गयी. इस दौरान कोषांग प्रभारी मुजीब आलम, मो सज्जाद, मो जियाउद्दीन, ईश्वर हेंब्रम, मुशर्रत जिया तारा, गुलशन आरा, महिला पुलिस पुनीता आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version