ओके::दो हाइवा में टक्कर, कोई हताहत नहीं
तस्वीर: 04 दुर्घटनाग्रस्त हाइवा मेहरमा. डोय-सुढ़नी मार्ग पर शनिवार की देर रात दो हाइवा की आपस में टक्कर हो गयी. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस टक्कर में एक हाइवा का शीशा टूट गया. जबकि दूसरा हाइवा चालक धक्का मार कर तेज रफ्तार से भाग निकला. क्षतिग्रस्त हाइवा संख्या […]
तस्वीर: 04 दुर्घटनाग्रस्त हाइवा मेहरमा. डोय-सुढ़नी मार्ग पर शनिवार की देर रात दो हाइवा की आपस में टक्कर हो गयी. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस टक्कर में एक हाइवा का शीशा टूट गया. जबकि दूसरा हाइवा चालक धक्का मार कर तेज रफ्तार से भाग निकला. क्षतिग्रस्त हाइवा संख्या जेएच17बी/ 8845 दुर्घटना स्थल पर खड़ी है. थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर चौकीदार की देख-रेख में छोड़ दिया गया है. जबकि दूसरा हाइवा का पता लगाया जा रहा है.