ओके::पुल के शिलान्यास के लिए बनाये गये शिलापट्ट में गलत प्रखंड का नाम अंकित
–शिलापट्ट में गोड्डा प्रखंड के स्थान पर पथरगामा प्रखंड अंकिततसवीर: 06 शिलापट्ट बोर्ड कीप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के धमसांय पंचायत में भेडि़या नदी पर बनने वाले पुल के शिलान्यास को लेकर बनाये गये शिलापट्ट में गोड्डा प्रखंड के स्थान पर पथरगामा प्रखंड लिखा गया है. जबकि धमसांय पंचायत गोड्डा प्रखंड में आता है. शिलापट्ट का […]
–शिलापट्ट में गोड्डा प्रखंड के स्थान पर पथरगामा प्रखंड अंकिततसवीर: 06 शिलापट्ट बोर्ड कीप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के धमसांय पंचायत में भेडि़या नदी पर बनने वाले पुल के शिलान्यास को लेकर बनाये गये शिलापट्ट में गोड्डा प्रखंड के स्थान पर पथरगामा प्रखंड लिखा गया है. जबकि धमसांय पंचायत गोड्डा प्रखंड में आता है. शिलापट्ट का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से किया गया था. शिलान्यास के दौरान जब सांसद निशिकांत दुबे व विधायक रघुनंदन मंडल ने शिलापट्ट का परदा खोला तो गलतियां उजागर हुई. जिस पर सांसद श्री दुबे ने भी विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण सिन्हा को सुधार करने की बात कही है. बताया कि विभाग को जानकारी भी नहीं है कि धमसांय गोड्डा में है अथवा पथरगामा में.