ओके::तेलगामा मोड़ के पास तरबूज से लदा मैजिक पलटी, कोई हताहत नहीं
तस्वीर: 24 दुर्घटना ग्रस्त ऑटोबोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा मोड़ के पास रविवार को तरबूज से लदा मैजिक पलट गया. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने पर ललमटिया थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव पहुंचे व दुर्घटना ग्रस्त मैजिक वाहन को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मैजिक […]
तस्वीर: 24 दुर्घटना ग्रस्त ऑटोबोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा मोड़ के पास रविवार को तरबूज से लदा मैजिक पलट गया. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलने पर ललमटिया थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव पहुंचे व दुर्घटना ग्रस्त मैजिक वाहन को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मैजिक संख्या जेएच17ए/ 5584 पीरपैंती से महगामा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तेलगामा के पास पलट गया. मैजिक पलटने से तरबूज वाहन से गिर गये. आस-पास के लोग गिरे हुए तरबूजों को ले गये. पुलिस वाहन जब्त कर कार्रवाई कर रही है.