19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… डीसी ने वन अधिकार अधिनियम की दी जानकारी

-भूमिहीनों को मिलेगा जमीन का पट्टा-पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में कुल 500 को पट्टा दिया जायेगा- ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन देने वाले को वन समिति स्वीकृति प्रदान करेगीतस्वीर: 09 जानकारी देते उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा, 10 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला […]

-भूमिहीनों को मिलेगा जमीन का पट्टा-पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में कुल 500 को पट्टा दिया जायेगा- ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन देने वाले को वन समिति स्वीकृति प्रदान करेगीतस्वीर: 09 जानकारी देते उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा, 10 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी राजेश कुमार शर्मा ने वन अधिकार अधिनियम की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि गांव में ग्राम सभा क र वन कमेटी भूमिहीनों को पट्टा दे सकता है. 10 एकड़ जमीन वाले को भी पट्टा दिया जा सकता है. श्री शर्मा ने कहा कि पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में कुल 500 को पट्टा देना है. डीसी श्री शर्मा ने बताया कि पट्टा लेने वाले को वन समिति को आवेदन देना होगा. ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन देने वाले को वन समिति स्वीकृति प्रदान करेगी. इसके बाद वन समिति द्वारा विभागीय पदाधिकारी को नोटिस करेंगे. डीसी श्री शर्मा द्वारा वनों के अधिकार को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. डीसी श्री शर्मा ने बताया कि संुदरपहाड़ी व बोआरीजोर के बाद सबसे ज्यादा वन क्षेत्र पोड़ैयाहाट में है. मौके पर ग्राम प्रधान सह पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने डीसी श्री शर्मा से कहा कि ग्राम प्रधानों की बैठक की सूचना सभी ग्राम प्रधानों को दी जानी चाहिए. इस दौरान बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, जीपीएस हेमलाल पंडित, अंचल निरीक्षक रमेश चंद्र तिवारी, अशोक यादव, ब्रजेश मरांडी, राजेश सोरेन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें