ओके::फ्लैग-संपत्ति विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में मारपीट

-हालत गंभीर, रेफर-घायल मिथिलेश मंडल ने नगर थाना को दी सूचना-पुलिस छानबीन में जुटीतस्वीर: 01 घायल भतीजा मिथिलेश मंडलनगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार को संपत्ति विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में जम कर मारपीट हुई. जिसमें चाचा सुनील मंडल ने बांस से प्रहार कर अपने भतीजे मिथिलेश मंडल (30 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:05 PM

-हालत गंभीर, रेफर-घायल मिथिलेश मंडल ने नगर थाना को दी सूचना-पुलिस छानबीन में जुटीतस्वीर: 01 घायल भतीजा मिथिलेश मंडलनगर प्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार को संपत्ति विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में जम कर मारपीट हुई. जिसमें चाचा सुनील मंडल ने बांस से प्रहार कर अपने भतीजे मिथिलेश मंडल (30 वर्ष )कोघायल कर दिया. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार चाचा सरकारी शिक्षक है. जबकि भतीजा योग शिक्षक के साथ कोचिंग में पढ़ाता है. संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों में खूनी संघर्ष हुआ. चाचा ने भतीजे के घर पहुंच कर मारपीट की. घायल भतीजा मिथिलेश मंडल ने मामले की जानकारी नगर थाना को दी. नगर इंस्पेक्टर अरुण राय के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया. अस्पताल में डॉ टीएस झा ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल मिथिलेश मंडल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल को सिर में अत्यधिक चोट लगी है. घायल के फर्द बयान पर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति चिंताजनक थी. जबकि आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

Next Article

Exit mobile version