डीसी ने नवनियुक्त चौकीदार को दिया नियुक्ति पत्र
गोड्डा : डीसी राजेश कुमार शर्मा ने पथरगामा के नव नियुक्त चौकीदार हीना कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा. हीना पथरगामा के हरकट्टा गांव की रहने वाली है. हीना की मां स्व सुबाला देवी का निधन चार वर्ष पूर्व हो गया था. निधन होने के बाद हीना कुमारी ने चौकीदारी पद के लिए दावेदारी दी थी. […]
गोड्डा : डीसी राजेश कुमार शर्मा ने पथरगामा के नव नियुक्त चौकीदार हीना कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा. हीना पथरगामा के हरकट्टा गांव की रहने वाली है. हीना की मां स्व सुबाला देवी का निधन चार वर्ष पूर्व हो गया था.
निधन होने के बाद हीना कुमारी ने चौकीदारी पद के लिए दावेदारी दी थी. जांच के लिए हीना का कागजात रखा गया था. सरकार व जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद हीना को नियुक्ति पत्र सौंप गया. इस मौके पर मदन मोहन मिश्र आदि मौजूद थे.