जेठुआ फसल को हुआ भारी नुकसान
गांडेय/बगोदर : डेढ़ घंटे तक हुई बारिश व आधे घंटे तक चली तेज आंधी के बीच ओलावृष्टि से कई गांवों में नुकसान हुआ है. कई घरों के छप्पर उड़ गये वहीं कई पेड़ धराशायी हो गये. कसानों ने बताया कि इस आंधी पानी से जेठुआ फसल समेत प्याज को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बगोदर […]
गांडेय/बगोदर : डेढ़ घंटे तक हुई बारिश व आधे घंटे तक चली तेज आंधी के बीच ओलावृष्टि से कई गांवों में नुकसान हुआ है. कई घरों के छप्पर उड़ गये वहीं कई पेड़ धराशायी हो गये. कसानों ने बताया कि इस आंधी पानी से जेठुआ फसल समेत प्याज को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बगोदर में भी आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
गिरिडीह. सोमवार की दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोपहर बाद हुए बारिश से कई जगहों पर पेड़ व पौधों की डालिया टूट कर गिर गई. दोपहर बाद अचानक तेज रफ्तार से हवा चलने लगी और झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. वहीं नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. ठेलों पर सब्जियां बेचने वाले और सड़क के किनारे ठेला लगाने वालों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा.
घर पर गिरा पेड़
परसन. आंधी पानी के दौरान चुंगलो पंचायत के गादी गांव निवासी नकुल मंडल के घर पर एक नीम का पेड़ गिर गया. मकान को भारी क्षति हुई है. इधर सूचना पर स्थानीय मुखिया दिनेश मंडल घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष के तहत सहयोग की मांग की है.
उड़ा गरीब का आशियाना
राजधनवार. सोमवार दोपहर में आयी आंधी पानी में रजगढ़ा निवासी रामचंद्र राम का करकट का छप्पर पूरी तरह उजड़ गया. यह जानकारी भलुटांड़ पंचायत के मुखिया शिवकुमार राय ने दी. मुखिया श्री राय ने सांसद, उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों में आपदा राहत के तहत पीड़ित परिवार को मदद करने का आग्रह किया है.