ओके::फ्लैग-सुंडमारा पंचायत में सरकारी राशि के गबन का मामला
–पांच लाख 93 हजार चार सौ राशि का गबन –2012 मे मिली थी निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की राशि–कार्यपालक अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के सुंडमारा पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मुखिया व जल सहिया […]
–पांच लाख 93 हजार चार सौ राशि का गबन –2012 मे मिली थी निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की राशि–कार्यपालक अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में दिया आवेदनप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के सुंडमारा पंचायत में शौचालय निर्माण की राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है. मुखिया व जल सहिया की मिलीभगत से शौचालय निर्माण किये बगैर ही सरकारी खाते से राशि की निकासी कर ली गयी है. जांच के बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने मुखिया अनीता हेंब्रम व जल सहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. शौचालय का निर्माण निर्मल भारत अभियान के तहत किया जाना था. निर्माण को लेकर मुखिया व जल सहिया के खाते में राशि वित्तीय 2012 में ही हस्तांतरित कर दी गयी थी. सभी आरोपितों पर धोखाधड़ी व सरकारी राशि के गबन का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन थाना को दिया गया है. यह मामला जिला परिषद में उठाया गया था. इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी ने मामले की जांच एक अप्रैल को की थी. पंचायत के सुंडमारा, बीरबल टोला, नंदू पहाड़ी, बेलबथान व पिपरजोरिया मौजा में कुल 129 शौचालय का निर्माण किया जाना था. जिसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. राशि की निकासी तीन फरवरी 2014 को संयुक्त हस्ताक्षर से की गयी है. राशि की निकासी यूनियन बैंक से हुई है. ……………………………..इन खातों से निकाली गयी राशिगांव राशिसुंडमारा 1,15,000पिपरजोरिया 1,15,000नंदूपहाड़ी 1,15,000बीरबल टोला 78,200बेलबथान 1,15,000झगराही से 55, 200