ओके::गोरगामा मदरसा के लिपिक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

-उपस्थिति पंजी सहित जैक की ओर से भेजे गये दस्तावेज व 3200 नकद राशि भी ले जाने का आरोप -पुलिस जुटी जांच मेंप्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के गोरगामा मदरसा के लिपिक मो फैय्याज मुर्शीद ने गांव के ही मो अस्लम फैज व बेजाज अहमद के खिलाफ मारपीट करने व गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:06 PM

-उपस्थिति पंजी सहित जैक की ओर से भेजे गये दस्तावेज व 3200 नकद राशि भी ले जाने का आरोप -पुलिस जुटी जांच मेंप्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के गोरगामा मदरसा के लिपिक मो फैय्याज मुर्शीद ने गांव के ही मो अस्लम फैज व बेजाज अहमद के खिलाफ मारपीट करने व गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस बाबत मो फैय्याज ने हनवारा थाना में कांड संख्या 20/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में लिपिक मो फैय्याज ने बताया कि जिस समय मारपीट की घटना घटी व मदरसा में ही कार्य का संपादन कर रहे थे. इसी बीच आरोपितों ने कार्यालय में प्रवेश कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट में लिपिक को हाथ व पैर मे गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद मदरसा में अफरा-तफरी मच गयी. इसका फायदा उठा कर आरोपितों ने उपस्थिति पंजी सहित जैक की ओर से भेजे गये दस्तावेज व 3200 नकद राशि अपने साथ ले गये. लिपिक ने यह भी बताया कि पूर्व में भी आरोपितों ने पीटने की धमकी दी थी. मारपीट के कारणों का उल्लेख आवेदन में नहीं किया गया है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version