ओके…. 23 किसानों के बीच बंटा पंप सेट
तसवीर: 15 पंप सेट वितरित करते प्रमुख व उपस्थित बीडीओ व अन्यप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड परिसर में बुधवार को किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. प्रमुख शकीला खातून, बीडीओ उदय कुमार व बीएओ बाबूलाल पंडित द्वारा संयुक्त रूप से पंप सेट का वितरण किया गया. किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट […]
तसवीर: 15 पंप सेट वितरित करते प्रमुख व उपस्थित बीडीओ व अन्यप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड परिसर में बुधवार को किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया. प्रमुख शकीला खातून, बीडीओ उदय कुमार व बीएओ बाबूलाल पंडित द्वारा संयुक्त रूप से पंप सेट का वितरण किया गया. किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट बांटा गया. कृषि यंत्र पंप सेट का वितरण आत्मा की ओर से किया गया. इस योजना के तहत वैसे किसानों को लाभ मिला जो पूर्व में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप का निर्माण कराया था. शिविर में कुल 23 लाभुकों के बीच पंप सेट बांटा गया. इस मौके पर किसान उमेद अलि, मो इम्तियाज, सिकंदर सोरेन, अतारूल हक, वशीरूद्दीन आदि मौजूद थे.