अज्ञात बोलेरो के धक्के से किसान घायल
तस्वीर: 01 घायल किसान को ईलाज के लिए ले जाते ग्रामीणनगर प्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग पर रंगमटिया चौक के पास अज्ञात बोलेरो वाहन के धक्के से किसान भीम पंडित (52 वर्ष ) घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा बाजार से गोरसंडा अपने घर जा रहे किसान भीम पंडित को तेज रफ्तार से महागामा की […]
तस्वीर: 01 घायल किसान को ईलाज के लिए ले जाते ग्रामीणनगर प्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग पर रंगमटिया चौक के पास अज्ञात बोलेरो वाहन के धक्के से किसान भीम पंडित (52 वर्ष ) घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा बाजार से गोरसंडा अपने घर जा रहे किसान भीम पंडित को तेज रफ्तार से महागामा की ओर जा रही अज्ञात बोलेरो चालक ने पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा घायल से गांव घर पूछने के बाद परिजनों को जानकारी दी गयी. गोरसंडा से दुर्घटना स्थल पर पहंुचे ग्रामीण व पुत्र मुनीलाल पंडित ने घायल को सदर अस्पताल पहंुचाया. चिकित्सक डॉ सीएल वैद्य ने घायल का इलाज किया गया. घायल को हाथ, पैर,चेहरा व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट आयी है.