मजदूर दिवस पर विशेष// मजदूरी कर बेटे को बना दिया बैंक पीओ
निरभ किशोर, गोड्डाप्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. चाहे वो गरीबी में पल रहे परिवार के बच्चे हो या फिर सड़क और फूटपाथ पर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने वाला हो. भेड़ा का हरलाल टोला ने मजदूरी कर अपना पसीना बहाया और अपने बेटे को अच्छी तालीम देने के लिए दिन रात एक […]
निरभ किशोर, गोड्डाप्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. चाहे वो गरीबी में पल रहे परिवार के बच्चे हो या फिर सड़क और फूटपाथ पर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करने वाला हो. भेड़ा का हरलाल टोला ने मजदूरी कर अपना पसीना बहाया और अपने बेटे को अच्छी तालीम देने के लिए दिन रात एक कर दिये. आज उसका बेटा पवन बैंक पीओ है. हरलाल ने कभी बेटे की पढ़ाई में गरीबी को आड़े आने नहीं दिया. फिलहाल पवन महाराष्ट्र में बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है. भले ही मुफलिसी से घर के चूल्हे की आग सुलगती रही लेकिन अब हरलाल संतुष्ट है कि जिंदगी भर पसीना बहाना व्यर्थ नहीं गया. खेतों में काम कर दैनिक मजदूरी लाकर स्कूली शिक्षा के बाद गोड्डा कॉलेज से साइंस विषय के भौतिकी प्रतिष्ठा में दाखिला कराया. दिन रात की मेहनत और कठिन परिश्रम के बल पर पवन अपने बैच का टॉपर छात्र निकला. बेहतर रिजल्ट के बाद पवन ने सारा समय पढ़ाई में डाल दिया. आज वह जायज मुकाम पर है. और अपने पिता पर गर्व करता है. गांव के ही ठाकुर शिवेंद्र सिंह, विज्ञान यादव तथा रिश्तेदार व शिक्षा विभाग से जुड़े बिहारी यादव पवन की बड़ाई करते नहीं थकते हैं.