पांच से सात मई तक चलेगा फाइलेरिया अभियान

गोड्डा : जिले में फाइलेरिया अभियान को लेकर तैयारी जोरों पर है. पांच से सात मई तक चलने वाले अभियान को लेकर रांची से फाइलेरिया निरोधक दवा गोड्डा पहुंच चुका है. बुधवार को विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में एलबेंडाजोल व डीइसी की गोली डिस्पैच की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 7:26 AM

गोड्डा : जिले में फाइलेरिया अभियान को लेकर तैयारी जोरों पर है. पांच से सात मई तक चलने वाले अभियान को लेकर रांची से फाइलेरिया निरोधक दवा गोड्डा पहुंच चुका है. बुधवार को विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में एलबेंडाजोल व डीइसी की गोली डिस्पैच की गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय अभियान के दौरान 11 लाख 82 हजार 899 लक्षित लोगों को फाइलेरिया निरोधक दवा डोर-टू-डोर खिलाये जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है.

4732 स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पिलायेंगे दवा

तीन दिवसीय अभियान में कुल 4732 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलायी जायेगी. जबकि अभियान की निगरानी के लिए 475 सुपरवाइजर को लगाया जायेगा. गोड्डा अरबन क्षेत्र के बीस वार्ड में लोगों को दवा खिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version