रिवॉल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल छीना

पोड़ैयाहाट में अपराधियों ने दूध व्यवसायी से की लूटपाट पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत गढ़ी-पसई मार्ग पर बुधवार की रात्रि अज्ञात तीन अपराधियों ने दूध व्यवसायी राजीव भगत के साथ मारपीट कर लूटपाट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव से पसई जा रहे राजीव भगत को मचखार हाट के समीप पूर्व से घात लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 7:27 AM
पोड़ैयाहाट में अपराधियों ने दूध व्यवसायी से की लूटपाट
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत गढ़ी-पसई मार्ग पर बुधवार की रात्रि अज्ञात तीन अपराधियों ने दूध व्यवसायी राजीव भगत के साथ मारपीट कर लूटपाट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव से पसई जा रहे राजीव भगत को मचखार हाट के समीप पूर्व से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर मारपीट के बाद उनका मोटरसाइकिल हीरो प्रो (जेएच 17एफ/0909) व मोबाइल लूट लिया.
लूटपाट की घटना का विरोध करने पर राजीव भगत के साथ अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. गुरुवार की सुबह पीड़ित राजीव भगत के साथ गांव के दो दर्जनों ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी. पीड़ित राजीव भगत ने थाना प्रभारी को मामले को लेकर आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उपरोक्त घटना की जानकारी दी गयी है.
अपराधियों के हौसले बुलंद, ग्रामीणों में भय
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े मार्ग व्यस्त मार्ग है. इस मार्ग में पसई, डांड़े, द्रोपद, पदमपुर, अमवार, गढ़ी सहित कई गांव के व्यवसायी व गांव के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है.
रात में अपराधियों द्वारा इस तरह पिस्तौल की नोक पर इस तरह की घटना क ो अंजाम दिये जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version