बालू घाटों की निलामी पर विशेष

बालू घाटों की नीलामी के दौरान जिस बात की आंशका जाहिर की गयी थी वह बेकार साबित हुई. जिले के बड़े बालू घाट गेरूवा नदी पर है. इसमें हनवारा, विश्वासखानी आदि बालू घाट हैं. इन घाटों की नीलामी को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि इन घाटों की बोली अधिक रेट पर होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 7:29 AM
बालू घाटों की नीलामी के दौरान जिस बात की आंशका जाहिर की गयी थी वह बेकार साबित हुई. जिले के बड़े बालू घाट गेरूवा नदी पर है. इसमें हनवारा, विश्वासखानी आदि बालू घाट हैं.
इन घाटों की नीलामी को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि इन घाटों की बोली अधिक रेट पर होगी. लेकिन इसके विपरीत इन घाटों के लिये कोई भी बोली नहीं लग पायी. बड़े-बड़े संवेदक भी एक ही बोली के बाद ठंडे पड़ गये.
हनवारा बालू घाट की न्यूनतम राशि 1 लाख 68 हजार 75 हजार निर्धारित थी. लेकिन जब उपायुक्त ने इसकी बोली लगायी तो महज 1 लाख 68 हजार 80 हजार ही मामला अटक गया और महज पांच हजार की राशि की बढ़ोतरी पर डाक महादेव इंक्लेव को सौंप दिया गया. वहीं विश्वासखानी घाट के साथ भी कमोवेश वही हुआ. विश्वासखानी बालू घाट की बोली 1 करोड़ 9 लाख 35 हजार की राशि से शुरू हुयी थी जो महज पांच हजार की बढ़ोतरी 1 करोड़ 9 लाख 35 हजार पर अटक गयी.
विभाग को पिछले साल की अपेक्षा इन घाटों से पांच हजार की राशि ही मिल पायी. वहीं छोटे बालू घाटों की बोली ही सही ढंग से लग पायी. लक्ष्मी बालू घाट की बोली की शुरुआत 17 लाख से की गयी थी, जिसकी अंतिम बोली गोड्डा : बालू घाट की बंदोवस्ती के लिये लग रहे बोली के दौरान महादेव इनक्लेव के संवेदक को उपायुक्त ने डांट फटकार कर बाहर निकाल दिया. मामला सरौतिया घाट लिये जाने के दौरान हुआ.
स्वास्तिक ट्रेडर्स के ओर से उपायुक्त को बोली के दौरान लेसी फोन लगाकर बाहर से इंस्ट्रक्शन मांग रहे थे. यह बात उपायुक्त को नागवार गुजरी. उपायुक्त ने पूर्व में ही मोबाइल का स्वीच ऑफ कर बोली लगाये जाने का आदेश दिया था. इसके बाद भी स्वास्तिक ट्रेडर्स की ओर से महादेव इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक पर दबाब दिये जाने का आरोप लगाया गया था. इस पर डीसी राजेश कुमार शर्मा ने संवेदक को बाहर निकाले जाने का निर्देश मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
देव कंस्ट्रक्शन ने महादेव के खिलाफ डीसी को दिया आवेदन
बोली के दौरान देव कंस्ट्रक्शन की ओर से डीसी को आवेदन देते हुए इस बात की जानकारी दी है कि महादेव इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड के भाग लेने के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा उन पर लगे चार्ज को देखते हुए टेंडर से बाहर किया गया था. देव कंस्ट्रक्शन की ओर से डीसी को दिये गये लिखित आवेदन के साथ महादेव कंपनी पर लगे चार्ज की प्रति भी संलगA कर कार्रवाई की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version