ओके::उपद्रवी भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

–पुलिस लाइन में एसपी ने लिया तैयारी का जायजातसवीर: 01 मे पुलिस को अश्रु गैस की जानकारी देते एसपी, 02 गोली चला कर देखते पुलिस बल के जवानप्रतिनिधि, गोड्डा उपद्रवी भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने शनिवार को मॉक ड्रिल किया. पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में यह आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिस जवानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:05 PM

–पुलिस लाइन में एसपी ने लिया तैयारी का जायजातसवीर: 01 मे पुलिस को अश्रु गैस की जानकारी देते एसपी, 02 गोली चला कर देखते पुलिस बल के जवानप्रतिनिधि, गोड्डा उपद्रवी भीड़ से निबटने के लिए पुलिस ने शनिवार को मॉक ड्रिल किया. पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में यह आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिस जवानों को दंगा निरोधक अभियान की जानकारी भी दी गयी. जवानों को लाठी व हेलमेट से लैस कर भीड़ आदि को नियंत्रित करने की जानकारी दी गयी. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर सभी जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जवानों को दंगा एवं भीड़ पर काबू पाने का टिप्स दिया गया. इस दौरान रबर गोली व आंसू गैस की गोली चलाने का प्रशिक्षण जवानों को दिया गया. पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि जवानों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना है. इस लिहाज से आनेवाले बंदियों को देखते हुए जवानों को विशेष रूप से दक्ष किया जा रहा है. इस मौके पर डीएसपी अजित कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी आशीष कुमार महली व जीतवाहन उरांव, मेजर बब्बन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version