ओके::आपदा प्रभावित किसान ने सीओ से पूरा मुआवजा देने की मांग की
पथरगामा. प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत घाट रामपुर के आपदा पीडि़त श्यामानंद भगत ने अंचलाधिकारी पथरगामा को आवेदन देकर पूरा मुआवजा देने की मांग की है. श्री भगत ने बताया कि ओला वृष्टि से उनके खेत में पांच बीघा में लगी फसल नष्ट हो गयी थी. जिसके मुआवजा के रूप में मात्र 945 रुपये […]
पथरगामा. प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत घाट रामपुर के आपदा पीडि़त श्यामानंद भगत ने अंचलाधिकारी पथरगामा को आवेदन देकर पूरा मुआवजा देने की मांग की है. श्री भगत ने बताया कि ओला वृष्टि से उनके खेत में पांच बीघा में लगी फसल नष्ट हो गयी थी. जिसके मुआवजा के रूप में मात्र 945 रुपये का चेक दिया गया है.