ओके::अगलगी में तीन घर जल कर राख
-चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग-हजारों की क्षति का अनुमान-पीडि़त परिवारों ने की मुआवजे की मांगतस्वीर: 17 बीडीओ कार्यालय में मुआवजा की मांग करते अगलगी पीडि़त परिवारप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के ठाकुर नहान गांव में शुक्रवार को अगलगी में तीन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से […]
-चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग-हजारों की क्षति का अनुमान-पीडि़त परिवारों ने की मुआवजे की मांगतस्वीर: 17 बीडीओ कार्यालय में मुआवजा की मांग करते अगलगी पीडि़त परिवारप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के ठाकुर नहान गांव में शुक्रवार को अगलगी में तीन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से उठी चिंगारी से शुकर सिंह, विजय सिंह व प्रेमलाल सिंह का घर जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में हजारों की क्षति बतायी जाती है. अगलगी पीडि़त परिवारों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. शनिवार को पीडि़त परिवार के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मुआवजा देने की मांग की. बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने बताया कि कर्मचारी को गांव जा कर जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद पीडि़त परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.