ओके::फ्लैग-कछुए की गति से चल रहा जलमीनार का निर्माण कार्य
-जलमीनार बनने से पथरगामा, तुलसीकित्ता, सोनारचक व चिलकारा केे ग्रामीणों को मिलेगा लाभ-आठ वर्ष से चल रहा जलमीनार का निर्माण कार्यतस्वीर: 11 निर्माणाधीन जलमीनारप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के चिहारो पहाड़ के समीप बन रहे जलमीनार से अब तक ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. विगत आठ वर्षों से ग्रामीणों को जलमीनार से पानी सप्लाइ […]
-जलमीनार बनने से पथरगामा, तुलसीकित्ता, सोनारचक व चिलकारा केे ग्रामीणों को मिलेगा लाभ-आठ वर्ष से चल रहा जलमीनार का निर्माण कार्यतस्वीर: 11 निर्माणाधीन जलमीनारप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के चिहारो पहाड़ के समीप बन रहे जलमीनार से अब तक ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. विगत आठ वर्षों से ग्रामीणों को जलमीनार से पानी सप्लाइ करने की बस कोशिशें ही की जा रही है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पूर्व विधायक मनोहर कुमार टेकरीवाल ने पथरगामा के जलमीनार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जलमीनार का पाइप बिछाने का कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. पथरगामा, तुलसीकित्ता, सोनारचक व चिलकारा में जलमीनार का पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं जिन जगहों पर पाइप बिछाये गये हैं. वहां पर पाइप लाइन के टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. वहीं जलमीनार से पानी सप्लाइ के लिए कुल चार जगहों पर स्टैंड पोस्ट बनाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. लेकिन जलमीनार का पानी कब तक ग्रामीणों क ो नसीब होगा. इस पर विभाग कुछ स्पष्ट समय नहीं बता पा रहा है. बताया जाता है कि पथरगामा के जलमीनार की क्षमता एक लाख गैलन है.——-संुदरनदी में मोटर स्टॉलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है. संवेदक द्वारा पाइप लाइन का टेस्टिंग कार्य किया जा रहा है. डब्ल्यूटीपी का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. पाइप टेस्टिंग कार्य पूर्ण होने के बाद जल एवं स्वच्छता समिति के अनुशंसा पर ग्रामीणों को कनेक्शन देने का कार्य किया जायेगा. -भिखारी महतो, जेई पीएचइडी.
