ओके::मेहरमा में नौ दिवसीय महायज्ञ से माहौल हुआ भक्तिमय
तस्वीर: 18 महायज्ञ में हवन करते आचार्य, 19 यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की प्रतिमा प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के मेला मैदान में नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मां अन्नपूर्णा यज्ञ में बनारस व अयोध्या से आये 11 पंडितों की टोली द्वारा शनिवार को हवन व मंत्रोच्चार किया […]
तस्वीर: 18 महायज्ञ में हवन करते आचार्य, 19 यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की प्रतिमा प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के मेला मैदान में नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मां अन्नपूर्णा यज्ञ में बनारस व अयोध्या से आये 11 पंडितों की टोली द्वारा शनिवार को हवन व मंत्रोच्चार किया जा रहा है. वहीं महायज्ञ को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथावाचक अध्यानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण की रासलीला को आज भी लोग नहीं भूल पायें हैं. उनकी बचपन की लीला व शरारत को आज भी याद किया जाता है. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार अनुज, नागेश्वर साह, उमेश कुमार, टिंकू कुमार आदि उपस्थित थे.