ओके::अपडेट:: दो खबरें
लंबी बीमारी से पीडि़त पारा शिक्षक ने तोड़ा दममहगामा. महगामा के बेलटीकरी मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक मिस्ताउलरहमान की मौत लंबी बीमारी के कारण शनिवार को हो गयी. उनकी मृत्यु पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित सभी पारा शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. इस मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि […]
लंबी बीमारी से पीडि़त पारा शिक्षक ने तोड़ा दममहगामा. महगामा के बेलटीकरी मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक मिस्ताउलरहमान की मौत लंबी बीमारी के कारण शनिवार को हो गयी. उनकी मृत्यु पर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित सभी पारा शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. इस मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी. ………………………………..असंगठित मजदूरों का हुआ निबंधनमहगामा. महगामा के कुशमारा स्कूल परिसर में शिविर लगा कर सैकड़ों मजदूरों का निबंधन कराया गया. बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया फिरोज अख्तर भी साथ थे. मई दिवस पर मजदूरों का निबंधन कराया गया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि निबंधित मजदूरों को स्मार्ट स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा. मजदूर स्वत: लाभ की श्रेणी से जुट जायेंगे. मजदूरों को हर संभव सहायता मुहैया करायी जायेगी.