ओके::ऑटो पलटने से तीन घायल
–एक की हालत गंभीर, रेफरमहगामा. थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर के पास शनिवार को ऑटो पलटने से तीन सवार घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया है. घायलों में से एक हनवारा थाना के मुंशी भी हैं. घायल मुंशी का नाम गुप्तेश्वर कुमार बताया जाता है. ऑटो गोड्डा से लौट […]
–एक की हालत गंभीर, रेफरमहगामा. थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर के पास शनिवार को ऑटो पलटने से तीन सवार घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया है. घायलों में से एक हनवारा थाना के मुंशी भी हैं. घायल मुंशी का नाम गुप्तेश्वर कुमार बताया जाता है. ऑटो गोड्डा से लौट कर हनवारा जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बकरी बचाने के क्रम में ऑटो पलट गयी. वहीं घायल पप्पू कुमार सन्हौला का रहने वाला है. उसकी हालत भी गंभीर है. इलाज के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. आठ वर्षीय जुबेर अंसारी को भी इस दुर्घटना में चोट आयी है. महगामा थाना के जेएसआइ ज्योतिष कुमार जायसवाल ने घायलों से फर्द बयान लिया है.