उनकी अगली सरकार बनी तो 12 हजार नहीं, सम्मान राशि के रूप में एक लाख रुपये प्रति वर्ष दी जायेगी

मुख्यमंत्री मंईयां योजना के माध्यम से 42 लाख महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:50 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा स्थित डोमन सोरेन स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन के दौरान अपने संबोधित में कहा कि राज्य के 36 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है. मुख्यमंत्री मंईयां योजना के माध्यम से 42 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही 10 लाख छात्राओं को सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ मिल रहा है. पहले की सरकार में जहां दो-चार को ही पेंशन दी जाती थी, उनकी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से 50 वर्ष उम्र से ही पेंशन देना शुरू किया. सीएम ने कहा : अगली बार भी उनकी सरकार बनी तो सभी महिलाओं के खाते में 12 हजार की जगह एक लाख रुपये दिये जायेंगे. कहा कि उनके काम को देखकर विरोधियों का पसीना छूट रहा है. डबल इंजन सरकार रहते भाजपा ने राज्य में कुछ नहीं किया. भाजपा की सरकार ने दाल, सरसों तेल, दूध, घी से लेकर नमक तक का दाम बढ़ा दिया. इन सभी पर टैक्स लगाया गया. टैक्स की राशि पूंजीपतियों को दी जा रही है. मगर राज्य के किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पायी. हमारी सरकार ने किसानों के दो लाख तक की कर्ज माफी की है. बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. आने वाले समय में गलत बकाये को भी माफ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version