ओके :: वन प्रमंडल में वनाधिकार पर कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, गोड्डा वन प्रमंडल में रविवार को वनाधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वन अधिकारी रामभरत ने की. डीएफओ श्री भरत ने वनाधिकार पट्टा दिये जाने को लेकर विभिन्न प्रावधानों को बताया. श्री भरत ने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट तथा गोड्डा प्रखंड में कई परिवार […]
प्रतिनिधि, गोड्डा वन प्रमंडल में रविवार को वनाधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वन अधिकारी रामभरत ने की. डीएफओ श्री भरत ने वनाधिकार पट्टा दिये जाने को लेकर विभिन्न प्रावधानों को बताया. श्री भरत ने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट तथा गोड्डा प्रखंड में कई परिवार वन क्षेत्रों में रहते हैं. ऐसे परिवारों को सरकार के प्रावधान के तहत वनाधिकार पट्टा दिया जाना है. केंद्र सरकार के प्रावधान के आलोक में 25 वर्षों से वन में रहने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों को वनाधिकार पट्टा का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए रिपोर्ट अंचल कर्मचारी को करनी है. संबंधित परिवारों को आवेदन भी देना होगा.आवेदन पत्र कर्मियों की रिपोर्ट के बाद अनुमंडलाधिकारी के पास जमा कराया जायेगा. इसके बाद ही वनाधिकार पट्टा प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर एसीएफ अनिल सिंह, रंेजर कन्हैया राम, वनपाल रतन सिन्हा आदि थे……..तसवीर: 25 कार्यशाला मे मौजूद मंचासीन पदाधिकारी,26 उपस्थित वन्य प्रबंधन समितियां