-चैनपुर पंचायत में दो घंटे तक मचाया तांडव-सूंढ़ से उठा कर एक बच्चे को फेंका-अनाज की बरबादी की प्रतिनिधि, महगामामहगामा के चैनपुर पंचायत में शनिवार की देर रात दो हाथियों ने घंटों तांडव मचाया. हाथियों के गांव में प्रवेश करते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान हाथियों ने गांव के 10 वर्षीय कृष्णा कुंवर को खाट से उठा कर फेंक दिया. वहीं घरों में रखे अनाज की भी बरबादी की. बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत कर इकट्ठा होकर हाथियों को खदेड़ा. वहीं दोनों हाथियों ने गांव में लगी मकई की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. फसल की रक्षा कर रहे खेत मालिक ों ने भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ग्रामीण हाथियों के भय के कारण रतजग्गा कर रहे हैं. नुकसान की सूचना मुखिया सईद अंसारी ने महगामा वन विभाग को दी है. लेकिन रविवार तक कोई भी पदाधिकारी पीडि़त परिवारों की सुधि लेने नहीं पहुंचा. हालांकि महगामा थाना की पुलिस गांव पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली.
ओके::महगामा में गजराज के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
-चैनपुर पंचायत में दो घंटे तक मचाया तांडव-सूंढ़ से उठा कर एक बच्चे को फेंका-अनाज की बरबादी की प्रतिनिधि, महगामामहगामा के चैनपुर पंचायत में शनिवार की देर रात दो हाथियों ने घंटों तांडव मचाया. हाथियों के गांव में प्रवेश करते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान हाथियों ने गांव के 10 वर्षीय कृष्णा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement