फ्लैग-गुमला व गया में चिकित्सकों के अपहरण पर रोष

प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार शाम आठ बजे आइएमए चिकित्सकों की आपात बैठक आइएमए भवन में हुई. झालसा व आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. इस दौरान चिकित्सकों ने गुमला व गया में डॉक्टरों के अपहरण पर रोष व्यक्त किया. सीएस डॉ शाही ने कहा कि डॉक्टरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 12:07 AM

प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार शाम आठ बजे आइएमए चिकित्सकों की आपात बैठक आइएमए भवन में हुई. झालसा व आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. इस दौरान चिकित्सकों ने गुमला व गया में डॉक्टरों के अपहरण पर रोष व्यक्त किया. सीएस डॉ शाही ने कहा कि डॉक्टरों के अपहरण की घटना निंदनीय है. मानव की सेवा करने वाले डॉक्टरों का अपहरण किया जा रहा है.

डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. झालसा के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि सोमवार को डॉक्टर के अपहरण के विरोध में सदर अस्पताल सहित तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. बंद से इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम सेवाओं को वंचित रखा गया है.

इस दौरान वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ एसके चौधरी, डॉ डीके गौतम, आइएमए अध्यक्ष डॉ रामजी भगत, सचिव डॉ राम प्रसाद, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ डीके चौधरी, डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ योगेश महतो, डॉ प्रभात कु मार सिन्हा, डॉ श्यामजी भगत, डॉ डीके ठाकुर, डॉ दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version