ओके::सड़क दुर्घटना में हवलदार का हाथ टूटा
तस्वीर: 03 इलाजरत हवलदारनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सड़क दुर्घटना में घायल हनवारा थाना के हवलदार गुमेश्वर राय (52 वर्ष) का हाथ टूट गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीके चौधरी ने हवलदार श्री राय के बायां हाथ का कच्चा प्लास्टर किया है. हवलदार ने बताया कि वह गोड्डा से हनवारा थाना डाक लेकर जा रहा था. […]
तस्वीर: 03 इलाजरत हवलदारनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सड़क दुर्घटना में घायल हनवारा थाना के हवलदार गुमेश्वर राय (52 वर्ष) का हाथ टूट गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीके चौधरी ने हवलदार श्री राय के बायां हाथ का कच्चा प्लास्टर किया है. हवलदार ने बताया कि वह गोड्डा से हनवारा थाना डाक लेकर जा रहा था. इसी क्रम में श्रीमतपुर के पास ऑटो पलटने से घायल हो गया. हवलदार श्री राय के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से बेहतर इलाज कराने की गुहार लगायी है.