ओके…. टोल टैक्स वसूली बैरियर पर मारपीट

-प्रवेश शुल्क मांगा तो बैरियर संचालक की कर दी पिटाई- थाने में दिया आवेदन, दो नामजद- टोल संचालक ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर रामनगर के समीप टोल टैक्स वसूली कर रहे बैरियर संचालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया हैं. घटना सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 11:05 PM

-प्रवेश शुल्क मांगा तो बैरियर संचालक की कर दी पिटाई- थाने में दिया आवेदन, दो नामजद- टोल संचालक ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर रामनगर के समीप टोल टैक्स वसूली कर रहे बैरियर संचालक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया हैं. घटना सोमवार की है. मारपीट की घटना के बाद घायल शंकर का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. टोल संचालक शंकर कुमार को मारपीट में हाथ व शरीर अन्य जगहों पर चोट आयी है. मारपीट की जानकारी संचालक सदस्यों ने पुलिस को दी. थाने में दिये आवेदन में संचालक ने चलान के साथ-साथ 5500 की राशि की छिनतई व मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना में दो लोगों को नामजद किया गया है. टोल संचालक ने विरोध जताते हुए कहा कि इसके पहले भी मारपीट की घटना हुई है. मारपीट के आरोपितों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो. ” मामले की जानकारी मिली है. घायल इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ”-मनोहर करमाली,नगर थाना गोड्डा……………तसवीर: चिकित्सक डॉ तारा शंकर झा घायल का इलाज करते, बैरियर स्थल पर ध्वस्त झोपड़ी