ओके::समाज सुधार मंच के विकास व स्थायित्व पर बल
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सोमवार को गोड्डा कॉलेज परिसर में समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंच संरक्षक सह दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो सतीशचंद्र पाठक ने की. मौके पर गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकु र ने उपस्थित लोगों क ो समाज सुधार मंच के उद्देश्यों की जानकारी दी. जिसमें सर्वसम्मति से […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा सोमवार को गोड्डा कॉलेज परिसर में समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंच संरक्षक सह दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो सतीशचंद्र पाठक ने की. मौके पर गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकु र ने उपस्थित लोगों क ो समाज सुधार मंच के उद्देश्यों की जानकारी दी. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज सुधार मंच के बेहतर कार्यकलाप को देखते हुए मंच को विकसित एवं स्थायित्व को लेकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. वहीं अगली बैठक में कमेटी का गठन व विस्तार का निर्णय लिया गया. मौके पर भूदेव मंडल, अबुल कलाम आजाद, राजेश सोरेन, दीपक महतो, हराधन महतो, जहीर अहमद, निसार अहमद, अबुल कलाम, खेदन महतो, शफीक आलम व मंच संस्थापक लतीफ अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे.