पथरगामा/देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर के समीप अहले सुबह करीब पांच बजे फिर एक सड़क दुर्घटना हुई. हादसे में ट्रक के खलासी समेत गोड्डा जिलांतर्गत पथरगामा में कार्यरत व देवघर के बिलासी टाउन शिवपुरी में रहने वाले शिक्षक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोड्डा के ही बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर गांव निवासी शिक्षक नीरज कुमार झा उर्फ निर्भय झा (50) अपने शिवपुरी आवास से बाइक द्वारा डय़ूटी पर जा रहे थे.
उसी दौरान डुमरथर के समीप एक ट्रैक्टर की वजह से ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और नीरज की बाइक में धक्का मारते हुए उक्त ट्रक एक पेड़ से टकरा गयी. ट्रक का चालक तो मौका पाकर भाग निकला किंतु खलासी चितरा थाना क्षेत्र के महलजोरी गांव निवासी सरोज यादव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में बाइक सवार शिक्षक नीरज उर्फ निर्भय झा भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल नीरज सहित मृतक सरोज को सदर अस्पताल लाया गया.
ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने नीरज उर्फ निर्भय को देखते ही ब्रॉड डेड घोषित कर मामले की सूचना नगर थाने को भेज दिया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस पहुंची और दोनों मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद दोनों मृतकों की लाश परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
बताया जाता है कि उक्त स्थल पर ही बरातियों से भरी स्कॉर्पियो व ट्रक के बीच रविवार को जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें 12 की मौत हुई थी. इस घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ था. ऐसे में पुलिस ने हंगामा की स्थिति भांप कर सोमवार अहले सुबह घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया था.