ओके…. दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि,गोड्डा कोर्टदहेज के लिए मारपीट व प्रताडि़त किये जाने को लेकर पोड़ैयाहाट के कविता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 132/15 के तहत पति श्याम कुमार जायसवाल, सास, ननद व ननदोषी को नामजद किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि कविता की शादी गुलजारबाग के श्याम कुमार जायसवाल […]
प्रतिनिधि,गोड्डा कोर्टदहेज के लिए मारपीट व प्रताडि़त किये जाने को लेकर पोड़ैयाहाट के कविता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 132/15 के तहत पति श्याम कुमार जायसवाल, सास, ननद व ननदोषी को नामजद किया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि कविता की शादी गुलजारबाग के श्याम कुमार जायसवाल के साथ वर्ष 2011 में हुई थी. विवाह के पश्चात कुछ दिन ठीक से अपने ससुराल में रही. तत्पश्चात दो लाख रुपया दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाया जाने लगा. पैसा नहीं देने पर शारीरिक रूप से प्रताडि़त व मारपीट किया जाने लगा.