profilePicture

ओके::फ्लैग-सुखाड़ी पंचायत के मुखिया की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने खोला मोरचा

-मुखिया पर लगाया सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप-बनी हुई सड़क पर दुबारा सड़क बनाने का आरोप लगायातस्वीर: 22 आमरण अनशन में शामिल ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमा मंगलवार से सुखाड़ी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण मुखिया के खिलाफ गोलबंद होते हुए प्रखंड परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. ग्रामीण गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

-मुखिया पर लगाया सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप-बनी हुई सड़क पर दुबारा सड़क बनाने का आरोप लगायातस्वीर: 22 आमरण अनशन में शामिल ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमा मंगलवार से सुखाड़ी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण मुखिया के खिलाफ गोलबंद होते हुए प्रखंड परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. ग्रामीण गुलाम मुस्तफा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुखिया के कार्यशैली के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि सुखाड़ी पंचायत क्षेत्र में मुखिया द्वारा सुखाड़ी से मेघचातर तक पूर्व में बनी सड़क पर दोबारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है. अनशन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि सुखाड़ी से मेघचातर तक बनी मिट्टी मोरम सड़क की जांच कर कार्रवाई की जाये. पहले दिन पांच ग्रामीण हैं अनशन परपहले दिन सुखाड़ी पंचायत के पांच ग्रामीणों ने आमरण अनशन किया. जिसमें गुलाम मुस्तफा, बलराम ठाकुर, अरुण कुमार ठाकुर, जयप्रकाश साह, मो वसीर अहमद अनशन में शामिल हैं. ——————————- सड़क जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. जांच टीम जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी. -राजीव कुमार, बीडीओ मेहरमा.

Next Article

Exit mobile version