ओके::मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर एएनएम को दिया प्रशिक्षण
–अलग-अलग आठ बैच में कुशल प्रशिक्षक सभी एएनएम को छह दिन की थ्योरी व 15 दिन का प्रैक्टिकल करा कर जानकारी देंगेतस्वीर: 04 जानकारी देती प्रशिक्षिकानगर प्रतिनिधि, गोड्डा आइएमए भवन में बुधवार को एसबीए प्रशिक्षण के तहत एएनएम को जानकारी दी गयी. मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर अलग-अलग आठ बैच […]
–अलग-अलग आठ बैच में कुशल प्रशिक्षक सभी एएनएम को छह दिन की थ्योरी व 15 दिन का प्रैक्टिकल करा कर जानकारी देंगेतस्वीर: 04 जानकारी देती प्रशिक्षिकानगर प्रतिनिधि, गोड्डा आइएमए भवन में बुधवार को एसबीए प्रशिक्षण के तहत एएनएम को जानकारी दी गयी. मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर अलग-अलग आठ बैच में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा सभी एएनएम को छह दिन की थ्योरी व 15 दिनों के प्रैक्टिकल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षकों ने बताया कि सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर आवश्यक जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा नवजात शिशु के जन्म लेने के बाद तुरंत उसे किस तरह से ट्रीटमेंट करना है के विषय में आवश्यक जानकारी दी गयी. बताया कि जिले के सभी अस्पतालों के प्रसव कक्ष में कार्य करने वाली एएनएम के अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में गर्भवती माताओं की देख-रेख करने वाली सभी एएनएम को एसबीए की ट्रेनिंग दी जा रही है. मुख्य प्रशिक्षक डॉ बनदेवी झा, डॉ एके झा व डॉ राम प्रसाद द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षक, ए ग्रेड नर्स सविता कुमारी, नोमिता हेंब्रम, द्रोथी केसपोट्टा, पूर्णिमा सिन्हा आदि उपस्थित थे.