ओके::फ्लैग-मेहरमा मेला मैदान के अतिक्रमणकारियों को दी गयी समय सीमा समाप्त
–छह मई तक मेहरमा मेला मैदान को खाली करने का था निर्देश–प्रखंड प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर पुख्ता तैयारी की प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा मेला मैदान के अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा दी गयी अल्टीमेटम की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी. गुरुवार को प्रखंड प्रशासन मेहरमा मेला मैदान में बुल्डोजर चलायेगा. बीडीओ राजीव कुमार […]
–छह मई तक मेहरमा मेला मैदान को खाली करने का था निर्देश–प्रखंड प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर पुख्ता तैयारी की प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा मेला मैदान के अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा दी गयी अल्टीमेटम की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गयी. गुरुवार को प्रखंड प्रशासन मेहरमा मेला मैदान में बुल्डोजर चलायेगा. बीडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मेला मैदान से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे. मामले को लेकर बीडीओ श्री कुमार द्वारा 10 दिन पूर्व मेला मैदान में अतिक्रमण कर रहे 32 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर छह मई तक हर हालत में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. 25 वर्षों से है मेला मैदान में अतिक्रमणजानकारी के अनुसार मेहरमा के मेला मैदान में करीब 25 वर्षों से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. मेहरमा के ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर धरना-प्रदर्शन तथा आमरण अनशन किया है. बावजूद अब तक अतिक्रमणकारियों को मेहरमा मेला मैदान से नहीं हटाया जा सका है.——————————अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को मेला मैदान से अतिक्रमण हटाया जायेगा. -राजीव कुमार, बीडीओ.