ओके :: छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
तस्वीर: 18 उद्घाटन करते मुखिया प्रतिनिधि इरफान आलम व अन्यबसंतराय. प्रखंड के रनसी खेल मैदान में बुधवार से छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन सांझपुर सांखी पंचायत के मो इरफान आलम ने किया. पहला मैच सांझपुर सांखी व गोपीचक के बीच खेला गया. सांझपुर ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 12 […]
तस्वीर: 18 उद्घाटन करते मुखिया प्रतिनिधि इरफान आलम व अन्यबसंतराय. प्रखंड के रनसी खेल मैदान में बुधवार से छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन सांझपुर सांखी पंचायत के मो इरफान आलम ने किया. पहला मैच सांझपुर सांखी व गोपीचक के बीच खेला गया. सांझपुर ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 121 रन बनाया. जवाब में गोपीचक टीम ने 10.5 ओवर में ही 85 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस अवसर पर राजद जिला सचिव ऐहतेशामुल हक, राजा साह, अध्यक्ष इमरान आलम, मो असलम, मो तबरेज आलम आदि थे.