ओके ::: कॉलेज के संचालन को लेकर की बैठक
पथरगामा. बोहा पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया में प्रस्तावित इंटर कॉलेज भलसुंविधाको सुचारु रूप से संचालन को लेकर एक बैठक उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य देवेंद्र महतो ने की. बताया गया कि प्रस्तावित इंटर कॉलेज के संचालन को चर्चा की गयी. कॉलेज में अधिक से अधिक नामांकन कराने को लेकर क्षेत्र के […]
पथरगामा. बोहा पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया में प्रस्तावित इंटर कॉलेज भलसुंविधाको सुचारु रूप से संचालन को लेकर एक बैठक उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य देवेंद्र महतो ने की. बताया गया कि प्रस्तावित इंटर कॉलेज के संचालन को चर्चा की गयी. कॉलेज में अधिक से अधिक नामांकन कराने को लेकर क्षेत्र के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार विद्रोही, जियालाल आर्य, गिरिजा भूषण ठाकुर, वरुण ठाकुर, संतोष महतो, शंकर ठाकुर, विभाष, नारद, दिलीप आदि थे.