ओके::मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को लेकर बीटीटी व एसटीटी को दिये कई निर्देश
तस्वीर: 19 बैठक में शामिल बीटीटी व एसटीटी नगर प्रतिनिधि, गोड्डासिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बीटीटी व एसटीटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. श्री शाही ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीटीटी को कई दिशा निर्देश दिया. कहा कि […]
तस्वीर: 19 बैठक में शामिल बीटीटी व एसटीटी नगर प्रतिनिधि, गोड्डासिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बीटीटी व एसटीटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. श्री शाही ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीटीटी को कई दिशा निर्देश दिया. कहा कि सभी बीटीटी मिशन इंद्रधनुष कार्य का सही-सही मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट दें. इस बार शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करना है. वहीं एसटीटी राजेश कुमार राय ने प्रत्येक माह होने वाले जिला स्तरीय बैठक में अपने मासिक कार्यों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. एसटीटी विवेकानंद प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया. इस दौरान मो अनजार अहमद, प्र ाद कुमार, दिनेश कुमार मंडल, कुमार आलोक, श्वेता भारती, अंजुम आरा, शेखर दास, पटेल राम, जुबैर अली, सत्येंद्र सौरभ, प्रदीप कुमार, बेबी देवी, रानी देवी, आशा लता बास्की आदि उपस्थित थी.