ओके::फ्लैग-टेनिस बॉल क्रिकेट का लीग राउंड संपन्न

तस्वीर: 20 खेलते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता का लीग मैच बुधवार क ो संपन्न हुआ. सचिव सुरजीत झा ने बताया कि लीग राउंड के आधार पर ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, ब्रिलीएंट कोचिंग, बिरसा मंुडा क्लब व धमाका क्रिकेट क्लब सरकंडा टीम ने सेमीफाइनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:05 PM

तस्वीर: 20 खेलते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता का लीग मैच बुधवार क ो संपन्न हुआ. सचिव सुरजीत झा ने बताया कि लीग राउंड के आधार पर ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, ब्रिलीएंट कोचिंग, बिरसा मंुडा क्लब व धमाका क्रिकेट क्लब सरकंडा टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को खेले गये लीग मुकाबले में ज्ञान स्थली ने बेथेल मिशन को 41 रन से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में ब्रिलिएंट कोचिंग ने एक विकेट से बेथेल मिशन को पराजित किया. सौरभ व बारिक अनवर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस दौरान मैच रेफरी मनीष कुमार सिंह, प्रतियोगिता प्रभारी अमित कुमार सिंह, निर्णायक संतोष वत्स, अमित कुमार, दयाशंकर, दिनेश कुमार, अजय पंडित, सुमीत सिंह आदि उपस्थित थे.——————————-झामुमो नगर समिति का सम्मेलन आजगोड्डा. गुरुवार को अग्रसेन भवन के सभागार में झामुमो नगर समिति का सम्मेलन होगा. यह जानकारी झामुमो सह केंद्रीय समिति सह गोड्डा जिला नगर प्रभारी मो इरफान आलम ने दी.

Next Article

Exit mobile version